*अपने घर से खाना लाकर के जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया भोजन*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 2 मार्च देर शाम में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया । कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल , रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर जाकर भोजन वितरण किया। नगर मंत्री श्रेय मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता समाज के जरूरतमंदों के प्रति सम्वेदनाएँ रखते हैं और समय समय भोजन और वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं । इस अवसर पर सह मंत्री मृदुल अवस्थी , SFD प्रमुख देवेश मिश्र , सह SFD प्रमुख नितिन सिंह , आर आर कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रखर सिंह, मीडिया प्रमुख विवेक पांडेय , गौरव , देवेश , मोनू , ध्रुव मिश्र , आदित्य मिश्र ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।