आखिर इसका दोषी कौन ,भूमाफिया , सम्बन्धित विभाग या झूठा व्यानवाजी करता खण्ड विकास अधिकारी——–महराजगंज, विकास खण्ड मिठौरा में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है । यहाँ गुरूवार को ब्लॉक परिसर में सुबह से ही जेसीबी मशीन चल रही थी और परिसर की मिट्टी जेसीबी से निकाल कर उसे परिसर में ही पीछे की तरफ गड्ढे में प्रेशर ट्राली से गिराया जा रहा था ।
इस काम के दौरान अपने आफिस में बीडीओ भी मौजूद थीं । किन्तु उन्हें यह पता ही नहीं था कि जेसीबी मशीन परिसर में चल रही है । साथ ही उन्हें यह भी पता नहीं था कि क्या जेसीबी से कार्य कराना नियम के अन्तर्गत आता है या फिर नियम विरुद्ध है ।
जब इस कार्य की सूचना जिले के जिम्मेदार अफसर को हुई तो उन्होंने तत्काल बीडीओ को कार्य रोकने को कहा और तब जाकर जेसीबी मशीन और प्रेशर ट्राली – ट्रैक्टर वाले अपना वाहन लेकर रफूचक्कर हो गए । पूरे जनपद में तमाम स्थान पर जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है इसके जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन भी है।
बीते दिनों घुघली क्षेत्र में देखो अवैध खनन हो रहे थे उसी बीच जब यह मामला आमजन के बीच आया तो लोगों ने जिले के उप जिलाधिकारी सदर को दूरभाष के जरिए सूचना दी । ऐसे में आनन-फानन में मौके की सूचना पर अपने दल बल के साथ एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गए जहां
घुघली थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली स्थानीय थाने पर लाया गया जहां कार्यवाही की गई कार्रवाई की गई थी जिस पर
इस सम्बन्ध में जब बीडीओ से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमें इसके विषय में पता नहीं है ।