*आज दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को बलिया जनपद के लोकप्रिय जिला अधिकारी श्री हरी प्रताप शाही जी का आम जनमानस सत्य पुरातन काल से ओतप्रोत प्रथा के लिए मिट्टी के दीप जलाने*
आज दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को बलिया जनपद के लोकप्रिय जिला अधिकारी श्री हरी प्रताप शाही जी का आम जनमानस सत्य पुरातन काल से ओतप्रोत प्रथा के लिए मिट्टी के दीप जलाने के लिए प्रेरित करते हुए खुद उन्होंने जो प्रयोग किए वह बलिया जनपद के नगर वासियों के लिए कौतूहल का प्रश्न बना हुआ है जो खुद कुम्हार के यहां जाकर दीपक का सृजन किए यह अपने आप में प्रशंसनीय है माननीय जिलाधिकारी महोदय के इस प्रयास की बलिया जनपद के नगर वासियों के बीच भूरी भूरी प्रशंसा का विषय बना हुआ है माननीय जिला अधिकारी महोदय के प्रयास बलिया जनपद के निवासियों के लिए हमें हमेशा हमेशा के लिए एक अमिट प्रयास छोड़ दिए माननीय जिला अधिकारी के इस प्रयास को बलिया जनपद के लोग आत्मसात करें जिला अधिकारी जी के इस प्रयास से कुंभार बंधुओं के बीच रोजी रोटी के दिशा में एक सफल प्रयास है इससे विदेशी झालरों का बहिष्कार भी संभव है
रिपोर्टर अजय कुमार उपाध्याय