आज नगर पंचायत सेवरही डाकखाना में बीएसएनएल नेटवर्क के प्राब्लम से लिंक आएं दिन फेल रहता है जिससे आम जानता किसान व्यापारियों को काफी दिक्कत की सामना करना पड़ता है आज व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का समुह डाकखाना प्रभारी राधिका देवी को एक ज्ञापन दिया गया एक सप्ताह के अन्दर नेटवर्क अगर सही नही होता है तो व्यापारी नेताओ द्वारा व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर उपस्थित व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अमरनाथ गुप्ता तहसील प्रभारी अजय गुप्ता इंजिनियर साहब संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन जी गुप्ता तहसील मंत्री सुकदेव रौनियार सभासद शैलेन्द्र मद्धेशिया पुर्व सभासद लव जायसवाल छोटे लाल बर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।