*एडीजी जोन ने हाईवे के थानों पर बार-बार रहने वालों की मांगी सूची*
*भठ्ठो पर किए जा रहे अवैध शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से लगाएं रोक- एडीजी जोन*
गोरखपुर।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने जोन के सभी जनपदों में तैनात ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची मांगी है जो बार – बार हाईवे के ही थानों पर ही नियुक्त रहते हैं और मुख्यतः जिनकी शिकायतें भी आती रहती हैं तथा जिनके प्रति जनप्रतिनिधियों या आम जनमानस में प्रतिकूल धारणाएं परिलक्षित होती रहती हैं । इस प्रकार चिन्हित पुलिसकर्मियों के सम्बन्ध में सभी जनपदीय पुलिस प्रमुखों को एडीजी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि इनका स्थानान्तरण थानों को छोड़कर जनपद के अन्य थानों पर किया जाए तथा नये स्थानान्तरित थाने पर तीन वर्ष की अवधि पूर्ण करने के उपरान्त ही उन्हें दूसरी जगह भेजा जाय परन्तु किसी भी दशा में पुनः हाईवे के थानों पर उनको नियुक्त न किया जाये । जनता के लोगों से भी अपील है कि इस तरह के प्रतिकूल आचरण वाले पुलिस कर्मियों के हाइवे के थानों पर नियुक्त होने की सूचना जोन कार्यालय के व्हाट्सप नम्बर 9454457724 पर दे सकते हैं ।
साथ मे ही अपर पुलिस महानिदेशक ने जोन के जनपदों में विभिन्न ईट – भट्ठों पर किये जा रहे अवैध शराब के निष्कर्षण तथा बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से काफी सख्त निर्देश दिये हैं की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब का निष्कर्षण और उसकी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाना पुलिस की प्राथमिकता है । ईट – भट्ठों पर अवैध शराब का निष्कर्षण व बिक्री होने की स्थिति में भट्ठा मालिक भी पुलिस कार्यवाही के जद में होगें । क्योंकि बिना उनकी संलिप्तता और सहयोग के ईट भट्टे पर अवैध शराब का निष्कर्षण या बिक्री संभव नहीं है । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर द्वारा जोन के सभी जनपदों से इस आशय की सूचना भी मांगी गयी है कि जनपद के ईट – भट्ठों पर किये जा रहे अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के मामलों में अब तक कितने भट्ठा मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है । इस कार्यवाही की समीक्षा अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा की जायेगी और दोषी भट्ठा मालिकों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।