कोल्हुई थाना के समीप चोरी का हाल!सना ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण समेत हजारों की चोरी ; आईजी गोरखपुर रेंज ने किया निरीक्षण – जाने हाल l: महाराजगंज जनपद के स्थानीय थाना क्षेत्र कोल्हुई बाजार में स्थित सना ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण समेत हजारो की सेंध काटकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। करीब 20 लाख के सोने चांदी के गहनों सहित 50 हजार नगदी व् दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर बॉक्स को उठा ले गए। घटना की सूचना पर बृहस्पतिवार को आईजी गोरखपुर रेंज राजेश डी मोडक वमहाराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता ने घटनास्थल का मौक़े पर पहुँचकर निरीक्षण किया। साथ ही गोरखपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। मामले का खुलासे करने के लिए महाराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता ने पुलिस की कई टीमो को लगा दिया गया है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा इंद्रदत्त गाँव के निवासी कमाल अहमद कोल्हुई बाजार में सना ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान चलते है। रोज की तरह बुधवार की शाम को दुकान बंद कर घर चलें गये। देर रात चोरों ने किसी साधन द्वारा दीवार के ऊपरी हिस्से में पीछे से सेंध लगाकर भीतर घुस गए। तिजोरी को खोलकर कीमती सोने चांदी से बनें आभूषणों व नगदी की चोरी की इस मामले में आईजी राजेश डी मोडक ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है। यह पता लगाया जा रहा है। कि चोरों ने कैसे घटना को अंजाम दिया है। उसी आधार पर जाँच पड़ताल कर कार्यवाई की जाएगी। पुलिस टीम चैलेंज के रूप में लेकर काम करेगी। महाराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जल्द खुलासे के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।

कोल्हुई थाना से कुछ ही दूरी पर चोरों ने दिया घटना को अंजाम बाजार में सनसनी
चोरों ने सना ज्वेलर्स की दुकान से लूट मचाई वह दुकान कोल्हुई थाने के ठीक पीछे महज 60 से 70 कदम दूर स्थित है। चौराहे पर दिन-रात पुलिस का सख्त पहरा होने के बावजूद बेखौफ चोरों ने इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने कड़ी चुनौती पेश कर दी है। सना ज्वेलर्स के आभूषण कारोब