*गांव के नाली के अभाव में घरों के गंदे पानी का सड़क पर हो रही जल निकासी——– गोरखपुर के विकासखंड गगहा अंतर्गत ग्रामसभा बरईपार में लगभग दर्जनों परिवार के घरों का गंदा पानी नाली के अभाव में सड़क में निकासी*
‼️गांव के नाली के अभाव में घरों के गंदे पानी का सड़क पर हो रही जल निकासी——–
गोरखपुर के विकासखंड गगहा अंतर्गत ग्रामसभा बरईपार में लगभग दर्जनों परिवार के घरों का गंदा पानी नाली के अभाव में सड़क में निकासी किया जा रहा है। मुन्ना फतेह मोहम्मद सलीमुल्लाह अब्दुल बारी हदीस महेंद्र सूबेदार योगेश किशोरी इंद्रदेव रफीक इस्लाम हसीम फकीर मोहम्मद सहित दर्जनों परिवारों से जब इनकी समस्या का कारण पूछा गया तो लोगों ने बताया कि हम लोगों को बाहर निकलने के लिए सड़क की व्यवस्था तो है लेकिन हमारे घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था वर्षों से नहीं है। हम लोग अपना जीवन यापन इसी तरह कर रहे हैं घरों के गंदे पानी की निकासी इधर उधर करके किसी तरह गुजारा किया जा रहा है। हम लोगों का दुख-दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। गांव से लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी हमारी समस्या ना ही सुन रहे हैं और ना ही इसका समाधान करा रहे हैं। अब ऐसे में हम लोगों की समस्या भगवान भरोसे ही चल रही है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भृगुनाथ गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास इस समस्या का समाधान कराने के लिए कोई बजट नहीं है। जो भी थोड़ा बहुत काम कराया गया है उसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया ऐसे में फिर दूसरा काम करवाना मेरी क्षमता के बाहर है। इसलिए इस समस्या का समाधान कर पाना हमारे बस की बात नहीं है। साथ ही प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि यदि बजट आएगा तो नाली का निर्माण भी करा दिया जाएगा। जिससे जल की निकासी हो सकेगी।