*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर समाधान थाना दिवस शाहपुर, गुलरिया, गोरखनाथ पर फरियादियों की सुनी समस्या*
*गोरखपुर*/संपूर्ण समाधान थाना दिवस शाहपुर ,गुलरिया, गोरखनाथ थाने पर थाना दिवस की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल अध्यक्षता करते हुए आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्या को बिना किसी भेदभाव सुना जाये तथा समस्याओं का समाधान निष्पक्ष त्वरित गति से निस्तारण किया जाए किसी फरियादी को बेवजह थाने पर थानों का चक्कर न लगवाया जाए फरियादियों के साथ न्याय संगत व्यवहार करते हुए न्यायोचित न्याय दिया जाए राजस्व जैसे मामलों में अपने राजस्व कर्मचारियों को विवादित स्थलों पर भेज कर तत्काल न्याय संगत त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। पहले शासन के निर्देशानुसार थाना दिवस महीने के पहले व तीसरे शनिवार को प्रत्येक थानों पर समाधान दिवस निस्तारित किया जाता था लेकिन प्रदेश के डीजीपी के निर्देशानुसार अब प्रत्येक महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को संपूर्ण समाधान थाना दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का समाधान करते हुए निस्तारित किया जाता है।