*तिवारीपुर थानेदार का गोंडा तबादला*
*एंटी करप्शन मीडिया न्यूज़ संवादाता कौशिक वर्मा की रिपोर्ट*
*गोरखपुर*/ तिवारीपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह का गोंडा तबादला हो गया है उनकी जगह पुलिस लाइन से अमित कुमार दुबे को तिवारीपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। शुक्रवार को ही संदीप कुमार सिंह को रिलीव करते हुए अमित कुमार दुबे को चार्ज लेने का निर्देश दिया गया है। शनिवार को भी कुछ और दरोगा को रिलीव किया जा सकता है ।एक जिले में कार्यकाल पूरा होने पर कई दरोगा और थानेदार का अलग-अलग जिलों में तबादला हुआ है। कुछ लोगों को रिलीव करने के लिए छह मार्च की तारीख निर्धारित की गई है।