*तेजतर्रार चौकी इंचार्ज रामजीत ने पिकअप सहित 104 बोरी कनाडियन मटर किया बरामद
महराजगंज जनपद कोल्हुई थाना क्षेत्र के जमुहनिया गांव के पास चौकी इंचार्ज जोगिया बारी रामजीत ने अपने हमराहि विनय गौतम के साथ दौड़ा कर एक पिकअप वाहन पर लदा 104 बोरी अवैध कनाडियन मटर वजन 26 कुंतल बरामद किया है। तथा चालक निवासी ग्राम आराजी महुवा थाना नौतनवा को गिरफ्तार कर 11कस्टम एक्ट में नौतनवा कस्टम विभाग को सौंप दिया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी ने बताया की मुखबिर की सूचना पर 26 कुन्तल अवैध कनाडियन मटर पकड़ा गया है अवश्यक कार्यवाही कर कस्टम को सौप दिया जाएगा ।