*देवरिया रेलवे स्टेशन परिसर में घुसने को लेकर आरपीएफ जवान और किसानों में धक्का-मुक्की*
देवरिया। जहां नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत के आवाहन पर आज पूरे देश में रेल चक्का जाम आंदोलन के दौरान देवरिया जिले में भी किसान यूनियन के नेताओं ने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर हटिया धनबाद से गोरखपुर को जाने वाली स्पेशल ट्रेन मौर्य एक्सप्रेस को रोकने का प्रयास किया गया सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस व आरपीएफ के बीच कुछ समय तक धक्का-मुक्की होता रहा वहीं किसानों को ट्रेन रुकने की अनुमति नहीं दी गई आखिरकार किसानों ने रेलवे स्टेशन परिसर में एसडीएम सदर व सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपा इस संबंध में भारतीय किसान के मंडल अध्यक्ष सतीश चंद्र झा ने कहा कि ट्रेन रोककर ट्रेन चालक को माला फूल पहनाकर उनका स्वागत करने के लिए हम लोग जा रहे थे और आढ़तियों को फल गुड देकर सम्मान करने के लिए हम लोग जा रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन के लोग किसान यूनियन के लोगों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जब तक केंद्र की सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती है तब तक हम सब लोग सत्याग्रह करते रहेंगे