*देव मानव सेवा ट्रस्ट व राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा ड्रॉइंग कंपीटिशन व आपदा कोविड 19 यौद्धा पुरस्कार*
देव मानव सेवा ट्रस्ट व राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा दिनांक *11 अक्टूबर 2020 रविवार सुबह 8 बजे बल्लभगढ़ स्थित नेहरू एकेडमी स्कूल* में बच्चों का ड्राइंग कम्पीटिशन आयोजित किया जा रहा है जिसमे स्लम बस्ती व पिछड़े वर्ग के बच्चे शामिल किए जाएंगे। कोविड 19 महामारी के दौरान लगभग 6 महीने से सभी स्कूल बंद हैं और बच्चों में जोश की काफी कमी देखने को मिल रही है और घर बैठे उनकी प्रतिभा में भी कमी आ रही है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए देव मानव सेवा ट्रस्ट व राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की टीम द्वारा बच्चो में उत्साह भरने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक ड्राइंग कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है। कम्पीटिशन की समाप्ति पर बच्चों को प्रशस्ती पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
*इस कार्यक्रम में कर्मठ समाज सेवियों को जिन्होंने कोरोना महामारी लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की तन मन धन से सेवा की हो, महामारी में किसी भी तरह का योगदान दिया हो, उन सभी समाज सेवी बंधुओं को आपदा_कोविड_19_यौद्धा_पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।*
*दिनांक* :- 11-10-2020 (रविवार)
*कार्यक्रम_स्थल:*-
नेहरू एकेडमी स्कूल, चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद
*समय* :-
ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन :- 08:00 से 10:00 सुबह
पुरस्कार वितरण :- 10:30 बजे