पवन विहार कालोनी की दुर्दशा को लेकर भार संख्या में राणा राहूल सिंह ने सौपा ज्ञापन
पवन विहार कालोनी वार्ड नं0- 14, झरना टोला, पोस्ट कुड़ाघाट, थाना शाहपुर, पवन विहार कालोनी मंे शिव मंदिर एवं मुख्य कालोनी का लिंक रोड जिसकी लम्बाई 250 मीटर है, इस रोड पर आज तक कोई निर्माण नहीं हुआ है जिसके वजह से स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। थोड़ी सी बारिस पर वहाॅ पर जल भराव हो जाता है। इस संदर्भ मंे स्थानीय लोग समस्त जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है। लेकिन यहाॅ के लोगों को अपेक्षा ही हाथ लगी है। तमाम कोशिश के बाद जब हल नहीं निकला उसके बाद लोगों ने कांगे्रस नेता राणा राहूल सिंह से अपनी बातों को कहा, राणा राहूल ने स्थानीय लोगों (महिलाओं, बुजुर्गो) के साथ मिलकर भारी संख्या में समाजिक दूरी एवं मास्क के साथ नगर निगम में जाकर नगर आयुक्त से इस दूर्दसा के संदर्भ में ज्ञापन दिया। नगर आयुक्त से अनुरोध किया। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने की कृपा करें। अन्यथा इस समस्या को लेकर मैं 250 परिवारों के महिलाओं, बुजुर्गो एवं बच्चों के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ेंगें और बेहद धरना देंगें। मौके पर मुख्य रुप से संगीता देवी, मीना देवी, भोलू कुमार गिरी, रामनाथ निषाद, रजनीश मिश्रा, गिरीश चैबे, विश्वनाथ गुप्ता, सर्वजीत वरुण, मुचकुन्द दूबे, अमित निगम, पेज शुक्ला, अमरेन्द्र किशोर पुरी, हाफिज फैयाज अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।