: पापा संग घूमने गई मासूम बेटी, गला कसकर मार डाला
गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर स्थित एक भट्ठे पर काम करने वाले युवक ने अपनी दो साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार को बेटी अपने पिता संग बाइक पर घूमने गई थी। बेटी को नाजायज औलाद बताकर पिता ने उसकी जान ले ली। मासूम की हत्या के बाद सोमवार की सुबह वह खुद शव लेकर पहुंचा। गुस्साए लोगों ने उसे पीटने की कोशिश की भी। सूचना मिलने पर चिलुआताल पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ लिया। उसके खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।