*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा किया गया यातायात माह का समापन-*
कुशीनगर जनपद में यातायात माह नवंबर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अयोध्या प्रसाद सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात पीयूष कांत राय, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप वर्मा, प्रभारी यातायात परमहंस एवं समस्त यातायात टीम की मौजूदगी में यातायात जागरूकता गोष्ठी एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसको पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर जनपद मुख्यालय रविंद्र नगर से शहर पडरौना के लिए रवाना किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल पडरौना, जे0डी0एस0 स्कूल पडरौना, गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रविंद्र, नगर हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात संबंधी नुक्कड़ सभा चित्रकला निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों एवं उनके प्रधानाचार्य महोदय तथा स्पोर्ट्स कोच पप्पू गुप्ता को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही पडरौना के समाजसेवी दीप कुमार अग्रवाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगदंबा अग्रवाल, मारवाड़ी संघ के अध्यक्ष संजय राधिका एवं मंच संचालन करता अब्दुल्ला राही जी को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समापन समारोह में उपस्थित बच्चों एवं सम्मानित व्यक्तियों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।