*बाल विकास प्ररियोजन के अन्तगर्त ड्राई राशन वितरण किया गया*
खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल के वार्ड टेकवार में आँगनबाङी केंद्र पर आँगनबाङी कार्यकर्ती सिरजावती के नेतृत्व में
बाल विकास प्ररियोजन के अन्तगर्त ड्राई राशन वितरण किया गया।जिसमे सात माह से तीन वर्ष के बच्चो को एक किलो चावल डेढ केजी गेंहू औऱ गर्भवती महिलाओं को एक केजी चावल,दो केजी गेंहू का वितरण किया गया ,।आज 50 लोगो को बाटा गया।
ऊक्त अवसर पर सहायिका मुन्नी देवी,अंतिमा,अर्पित, ज्ञानमती,अंस ,किरन, अनिता,परी, प्रियंका,आदीप,रुचि, अभिनंदन, सविता इत्यादि लोग मौजूद रहे।