बेलसड़ा में जिला पंचायत निधि से बनी सड़क का हुआ लोकार्पण
गोला/गोरखपुर
विधानसभा चिल्लुपार के ग्राम सभा बेलसड़ा के करौंदी गाँव में पंद्रह लाख पचपन हज़ार के लागत से मिट्टी खडंजा व इसी ग्राम सभा के मउआ गाँव में पाँच लाख रुपए के लागत से इंटरलकिंग का कार्य जिला पंचायत निधि से कराया गया जिसका लोकार्पण जिला पंचायत सस्स्य व भाजपा नेता मायाशंकर शुक्ल ने किया।उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में है।करौदी गाँव निवासी प्रदीप यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियो की उदासीनता के वजह से आज़ादी के बाद भी हम लोगों के घर तक गाड़ी नही पहुँच पाती थी इस रोड के बन जाने से हम सब बहुत खुश है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान रामनयन तिवारी प्रसिद्ध नारायण दुबे पूर्व प्रधान इन्दु कुमार शुक्ल अखिलेश दुबे धीरज शुक्ल शैलेश दुबे अंगद यादव धर्मेन्द्र शुक्ल जगदीश यादव रामप्रगट शुक्ल गंगा शुक्ल रमेश तिवारी गोपाल शुक्ल रवीन्द्र शर्मा रमाशंकर यादव रामनयन यादव घनश्याम शुक्ल आदि उपस्थित रहे।अंत में कार्यक्रम आयोजक प्रदीप यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।