*मुख्यमंत्री के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारी में जुटा आईजीएल परिसर*
*गोरखपुर*/उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहजनवा स्थित बगहा बाबा मोक्षधाम पर 15 जनवरी को आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड परिसर व बगहा बाबा मोक्ष धाम के अध्यक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल फैक्ट्री के बिजनेस हेड एसके शुक्ला व बगहा बाबा मोक्ष धाम के अध्यक्ष परशुराम शुक्ला ने सोमवार को सजनवा के बघहा बाबा स्थित मोक्ष धाम के मैदान समेत कार्यक्रम स्थल का लिए निरीक्षण किए। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने बताया की 15 जनवरी को बघहा बाबा स्थित मोक्षधाम पर मुख्यमंत्री द्वारा शिव प्रतिमा का अनावरण होना सुनिश्चित किया गया है। उसी कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण कर कार्यक्रम में होने वाली कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए गए। उक्त मौके पर बगहा बाबा मोक्ष धाम के अध्यक्ष परशुराम शुक्ला, आई जी एल के जी एम बृजमोहन शर्मा, आइ जी यल शिक्षक के सुरक्षा अधिकारी अभिषेक दुबे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आत्मानंद के साथ बहुत से लोग मौजूद रहे।