*मेधावियों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान: शिवेन्द्र मिश्र (सचिव जिला विधायक सेवा प्राधिकरण)*
*अवनीश शंकर राय की रिपोर्ट*
देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिससे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा जनपद देवरिया की नेशनल इबिलिटी कम ऐन्ट्रेन्स टेस्ट (नीट) परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शिवप्रभा त्रिपाठी का सम्मान माला पहनाकर एवं पुष्प का गुच्छा देकर किया गया, कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके माता पिता भी सम्मलित हुये, अपने बच्चों को न्यायाधीश के हाथों सम्मानित होते देख वह भी अभिभूत हो गये। माता कंचन त्रिपाठी एवं पिता श्रीप्रकाश त्रिपाठी तथा नाना देवेन्द्र मणि त्रिपाठी को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया। न्यायाधीश ने मेधावी छात्राओं की उज्जवल
भविष्य की कामना की और कहा कि सतत परिश्रम से ही बेहतर परिणाम अर्जित किया जा सकता है, मेधावियों की परिश्रम की सराहना की और कहा कि युवाओं के लिये कुछ भी असम्भव नही है वह अपने कठिन परिश्रम के बल पर असंम्भव को संम्भव बनाने में माहिर है, युवा राष्ट्र की रीढ है, उन्होने उपस्थित युवाओं को स्वच्छता, पेयजल, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य कार्यो में बढ चढ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। और कहा कि एक सफल अभ्यर्थी अपने पूरे परिवार के सहयोग से ही सफल होता है, इसलिये पूरे परिवार का सम्मान होनेा चाहियें। इस कार्यक्रम में माता कंचन त्रिपाठी, पिता श्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी, नाना श्री देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, अध्यक्ष गर्वन्मेट पेशेन्र्स एशोसिएशन, बहन राजेश्वरी त्रिपाठी, एवं साल्वी त्रिपाठी, अधिवक्ता एशोसिएशन बार पूर्व मंत्री श्री प्रेम नरायण मणि, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनोज कुमार मिश्रा, तथा अधिवक्ता श्री राघवेन्द्र बघेल, डा0 दिवाकर प्रसाद त्रिपाठी, श्री नरसिंह, श्री हनुमान तिवारी, आदि उपस्थित रहे।