*_प्रकाश नार्थ/ प्रेस विज्ञप्ति*_
राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने व सनातन धर्म की आत्मा गोस्वामी समाज को जागृत व सामाजिक दायित्वों का बोध कराने के लिए दिनांक *4.10.2020 दिन रविवार प्रातः 11:00 पवन विहार कालोनी नंदानगर गोरखपुर में* *गोस्वामी दसनाम समाज* की एक बैठक रखी गयी है! बैठक का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण गोस्वामी समाज को एक मंच प्रदान करना, सभी के अंदर एकजुटता, आपसी तालमेल व समाज की भलाई के लिए नेतृत्व का निर्माण करना होगा! जिससे कि गोस्वामी समाज की आने वाली पीढ़ियों को एक सशक्त भारत का निर्माण करने में गोस्वामी समाज समृद्ध हो सके !
4 अक्टूबर की बैठक में गोस्वामी समाज के राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक अनुभव वाले व्यक्तित्व द्वारा संगठन के निर्माण के साथ-साथ सभी को दायित्व का आवंटन किया जाएगा, जिसमें आप सभी गोस्वामी दसनाम समाज के लोगो से विनती है कि आप मीटिंग में अधिक से अधिक संख्या में आए और आप के संपर्क में जो लोग है, उन्हें भी सूचित करे, जिससे कि गोरखपुर के समस्त गोस्वामी समाज मीटिंग में सम्मिलित हो सके और मीटिंग को सफल बनाएं!
भवदीय/आयोजक