*वाह रे ट्रैफिक पुलिस…*
*गाड़ी गोरखपुर में चालान हुआ बस्ती में*
गोरखपुर । डिजिटल हो रही पुलिस से यह गलती कैसे हो गई । इसे मानवीय भूल कहा जाए या एक नंबर की दो गाड़ियां चल रही है जांच का विषय है ।
गाड़ी गोरखपुर में है और बस्ती में चालान हो जा रहा है यह मामला किसी आम नागरिक के साथ नहीं बल्कि जनपद में एक वरिष्ठ अधिकारी के यहां तैनात पुलिसकर्मी के साथ घटना हुई है जिसकी शिकायत पीड़ित ने बस्ती ट्रैफिक पुलिस से की है।
मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी ऑफिस में पी आर ओ के पद पर तैनात संदीप चौधरी गोरखपुर में ड्यूटी कर रहे हैं और उनकी गाड़ी का चालान बस्ती में हो गया यह जानकारी उन्हें मोबाइल पर मिले मैसेज के जरिए मिला चालान का मैसेज आने पर संदीप चौधरी को हैरानी हुई उन्होंने बस्ती के पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी लेकिन अभी तक चालान को कैंसिल नहीं किया गया है।