विजलेंस की जांच में सही निकली पुलिस की वसूली लिस्ट
चन्दौली, पुलिस अधीक्षक ने आइपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से उपलब्ध कराई गई मुगलसराय पुलिस की वसूली लिस्ट को साल 2017 का बताते हुए खारिज कर दिया था,उसी वसूली लिस्ट को विजलेंस ने अपनी जांच में सही माना है। गौरतलब है कि बीते दिनों अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक मुगलसराय पुलिस की एक वसूली लिस्ट जारी की थी।वसूली लिस्ट को लेकर काफी हंगामा हुआ।लिस्ट के हिसाब से चंदौली की मुगलसराय पुलिस हर माह 35 से 40 लाख वसूली करती थी। तत्कालीन मुगलसराय इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र को लेकर लगे आरोप को एसपी चंदौली ने सिरे से नकार दिया लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए विजलेंस की एक टीम लगाई। विजलेंस की गोपनीय जांच में मामला सही पाए जाने के बाद चंदौली पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है।
चंदौली पुलिस के कथित भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले आइपीएस अमिताभ ठाकुर भी कानूनी दांव-पेंच में उलझ गए हैं। शासन ने उन्हें सोशल मीडिया नीति का उल्लंघन करने का आरोपी माना है।सरकार का मानना है कि सार्वजनिक मंच पर इसे जारी करने से दोषियों को अपने बचाव, साक्ष्यों के साथ छेड़छा़ड का मौका मिलेगा। सरकार ने इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।