: साइबर सेल व महराजगंज पुलिस की मेहनत लाई रंग ;किसान दिखाकर कूटरचित कर धन उगाही करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल -नगर सहकारी बैंक, यूनियन बैंक के चेक समेत 692500 रु0 छःलाख बानबे हजार पांच सौ नगद बरामद – जाने हाल
: लोगों को पैसों का लालच देकर उनको किसान दिखाकर बैंकों में अकाउंट खुलवाकर तथा फर्जी, कुटरचित दस्तावेजों व डिजिटल सिग्नेचर पेन्ड्राइव व आधार कार्ड की सहायता से भारी मात्रा में धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजु कुमार साव के नेतृत्व में दिनांक 17/02/2021 को थाना कोतवाली पुलिस,स्वाट टीम तथा साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही द्वारा लोगो को पैसौं का लालच देकर उनको किसान दिखाकर बैंकौ में अकाउंट खुलवाकर फर्जी तथा कूटरचित दस्तावेजों व डिजिटल सिग्नेचर पेन्ड्राइव व आधार कार्ड की सहायता से भारी मात्रा में धन उगाही करने वाले गिरोह के चार सदस्यों 1.भालेन्द चतुर्वेदी पुत्र स्व0 धर्मराज उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम करमह, टोला घुरठई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 2.भागवत प्रसाद पुत्र विभूति उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बल्लोखास थाना घुघली जनपद महराजगंज 3. व्यासमुनि पुत्र प्रेमलाल उम्र 45 वर्ष निवासी पड़री खुर्द थाना घुघली जनपद महराजगंज 4. शत्रुधन पाठक पुत्र सुदामा पाठक उम्र 21 वर्ष निवासी बरवा विद्यापति थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को किया गया गिरफ्तार।
*विवरण गिरफ्तारी* –दिनांक 17-02-2021 को नि0 परमाशंकर यादव थाना कोतवाली महराजगंज, नि0 शशांक शेखर राय प्रभारी स्वाट टीम व नि0 मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर शिकारपुर तिराहे थाना कोतवाली से लोगो को पैसौ का लालच देकर उनको किसान दिखाकर बैंकौ में अकाउंट खुलवाकर तथा कुटरचित दस्तावेजों व डिजिटल सिग्नेचर पेन्ड्राइव व आधार कार्ड की सहायता से भारी मात्रा में धन उगाही करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य भालेन्दु चतुर्वेदी को अवैध धन रुपया 692500 (छ:लाख बानवे हजार पांच सौ रुपया) नक�