साधन सहकारी समिति के सचिव पर महिला ने लगाया धान चोरी का आरोप———महराजगंज , पनियरा ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा मिठौरा में स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव पर वही की किसान गंगोत्री देवी ने लगाया धान चोरी करने का आरोप ।
सूत्रों से मिली जानकारी से मिठौरा ग्राम की रहने वाली एक महिला का धान तौल होना था। तौल की समय सीमा भी पूरा हो गयी थी। वह महिला सचिव से पूछ कर धान समिति पर लाकर गिरा दी पर सचिव ने हिला हवाली करते हुए पूरा दिन बीता दिया और उस महिला से अगले दिन तौलने के किये कह कर छोडवा दिया। रात में जब वह महिला खाना खाने घर चली गयी उसी दौरान सचिव खड़े होकर उसका धान चोरी कर अपने गोदाम में रख लिए जैसे ही इस बात की सूचना उस महिला को हुई तो उसने शाम को ही 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दिया। अगले दिन सिसवां मुंशी के चौकी इंचार्ज मौके पर आए जांच कर पीड़ित को कोतवाली थाने पर प्रार्थना पत्र देने को कह कर चले गए ।
इस समिति के सचिव हमेशा विवादों में बने रहते है।यहां पर किसानों की समस्याये हमेशा ऐसे ही बनी रहती हैऔर अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते है।