*सीएम सिटी का चिड़ियाघर तैयार, अब सुनिए बब्बर शेर की दहाड़*
*एंटी करप्शन मीडिया न्यूज़ मंडल संवाददाता*
*गुजरात के बब्बर शेर पटौदी और मरियम इटावा लायन सफारी से गोरखपुर जू के लिए रवाना मार्च के पहले सप्ताह में गोरखपुर जू का उद्घाटन कर सकते हैं मुख्यमंत्री योगी* *गोरखपुर* /चिड़ियाघर अमर शहीद अशफाक उल्ला खान मजबूत ढांचागत सुविधाएं खेती किसानी स्वास्थ्य उद्योग रोजगार पर्यटन समित विकास के पैमाने पर हर क्षेत्र में चमक रहे गोरखपुर को मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों चिड़ियाघर की सौगात मिलने की पूरी उम्मीद है चिड़ियाघर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यहां जानवरों को लाने का क्रम जिलेवार जारी है चीता तेंदुआ दरियाई घोड़ा हिरण सियार अजगर जैसे वन्यजीव आ चुके हैं और रविवार से यहां बब्बर शेर की दहाड़ भी गूंजने लगेगी गोरखपुर में अमर शहीद अशफाक उल्ला खान के नाम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाया गया प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) पूर्वी देश का सर्वाधिक खूबसूरत चिड़ियाघर है चिड़ियाघर पूर्वांचल के पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा उन दिनों इस के लोकार्पण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है गत दिनों गोरखपुर की गंगा कही जाने वाली राप्ती नदी के ट्रक पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन पक्के घाटों के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च के पहले सप्ताह में चिड़ियाघर के उद्घाटन की बात कही थी जिसके बाद जानवरों को लाने का कार्य और तेज कर दिया गया।