बर्डपुर सिद्धार्थ नगर – ग्राम प्रधान प्रत्याशी को दबंगो ने मारी गोली हालत गंभीर।
कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकई जोत टोला कंचनिया में बकरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी कृष्णचंद चौधरी को गोली मार दी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर कपिलवस्तु थाना प्रभारी महेश सिंह पहुंच गए और छान- बीन में जुट गए। ग्राम पंचायत चकई जोत टोला कंचनिया के कृष्णचंद चौधरी निवासी है। गोली लगने के बाद उन्हें सदर अस्पताल पर पहुंचाया गया वहां हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से गोरखपुर के लिए भेज दिया गया। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ACM NEWS
अब्दुल अली
जिला चीफ ब्यूरो
सिद्धार्थ नगर।