*ग्रेटर नोएडा में अवैध मिट्टी खनन में चार ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी भरे हुए सीज -*
ग्रेटर नोएडा थाना कोतवाली ईकोटेक 3 पुलिस ने मिट्टी खनन में प्रयुक्त 4 ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी भरे हुए पकड़ कर सीज कर दिए थाना प्रभारी भूनेश कुमार गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम तुस्याना के जंगल में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अधिग्रहित भूमि से ट्रैक्टर ट्राली से अवैध रूप से खुदान करके मिट्टी चोरी कर चार ट्रैक्टर ट्राली मय मिटी भरी हुई छोड़कर अज्ञात अवैध खनन माफिया फरार हो गए जिनके विरूद्ध थाने में 379 411 4/21 खनन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया पुलिस टीम ने चारों ट्रैक्टरों को मय मिट्टी भरे हुए थाने लाकर खनन अधिनियम के तहत सीज कर दिया बरामदगी का विवरण ट्रैक्टर आईसर 380 नंबर यूपी 16 बीयू 2138 व ट्रैक्टर सोनालिका इंटरनेशनल डीआई 750 यूपी 16 सीपी 1214 व ट्रैक्टर आईसर 380 यूपी 16 सीएच 8019 व ट्रैक्टर सुपर प्लस आईसर यूपी 16 सीके 1626 को अवैध मिट्टी खनन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया ,थाना प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई भी गांजा शराब अवैध खनन का गलत कार्य किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।